Hind Awaj

jan jan ki awaj

ब्रेकिंग न्यूज़

उत्साह व उमंग के साथ विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण

SHARE

धरा को समृद्ध बनाने नागरिक निभा रहे सहभागिता ..


शहडोल – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की गयी है। शहडोल जिले में यह अभियान अब जन-जन का अपना अभियान बन चुका है। प्रदेश में पर्यावरण के संरक्षण के लिए यह अभियान अलख जगा रहा है। हर कोई अपने माँ के लिए पेड़ लगाकर इस अभियान के प्रति अपनी सजगता दिखा रहा है। पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा जब हर एक व्यक्ति एक-एक पौंधा लगाए और उसकी सुरक्षा के लिए संकल्प लें।  जब तक हम और आप इसे नहीं समझेंगे तक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ाया हुआ कदम सार्थक नहीं होगा। इंसान हो या पशु-पक्षी हर किसी को आक्सीजन की जरूरत होती है। बिना आक्सीजन के व्यक्ति एक क्षण भी नहीं जीवित रह सकता है इसलिए आक्सीजन बनाने के लिए पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। इसकी महत्ता को हर किसी को समझना होगा।
      इसी कड़ी में शहडोल जिले में कलेक्टर श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पर्यावरण को बचाने एवं धरा को सजाने के लिए जिले के युवा पीढ़ी के साथ-साथ लोग उत्साह  व उमंग के साथ सहभागिता निभाकर पौंधो का रोपण कर रहे है।
      आज एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत  बुढार मंे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने विद्यालयों एवं छात्रावासों में रिक्त पड़ी भूमि पर पौधरोपण, बालिका संप्रेक्षण गृह शहडोल में वृक्षारोपण, लोगो ने ग्राम पंचायत छांटा के शांति धाम में पौधरोपण, ग्राम भोगडा, ग्राम पंचायत राघोपुर, ग्राम पंचायत सगरा विरछा, ग्राम पंचायत मैकी, ग्राम पंचायत पतखई में भी बढ़ चढकर एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता निभाई और पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधरोपण किया तथा उसकी सुरक्षा के लिए टी-गार्ड लगाकर जीवित रखने का संकल्प लिया। इसी प्रकार जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाकर पौधों का रोपण किया जा रहा है।
   गौरतलब है कि एक पेड़ मां के नाम अभियान केे अंतर्गत प्रदेश में 15 जुलाई तक साढे 5 करोड़ पौधो का रोपण किया जाएगा जिसमें शहडोल जिले में लगभग 23 लाख 49 हजार पौधे रोपित किये जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial