केद्रीय बजट में भाजपा के विजन 2047 की झलक-जिलाध्यक्ष
मध्यप्रदेश के विकास को मिलेगी नई उड़ानतिरंगा है हम सब की पहचान घर-घर में फहराया जाएगा तिरंगा
शहडोल। भारतीय जनता पार्टी शहडोल द्वारा जिला भाजपा कार्यालय शहडोल में जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी पीताम्बर टोपनानी, महिला एवं वित्त विकास निगम की पूर्व अध्यक्ष अमिता चपरा, जिला महामंत्री संतोष लोहानी, जिला उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार, जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट, सह मीडिया प्रभारी सुनील मिश्र एवं अरूण द्विवेदी उपस्थित रहे। वार्ता को सम्बोधित करते हुए महिला एवं वित्त विकास निगम की पूर्व अध्यक्ष अमिता चपरा ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024 में मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए विविध प्रावधान तय किए गए हैं । केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में प्रधानमंत्री द्वारा गरीब युवा अन्नदाता मातृशक्ति के समूह को विकसित और समृद्ध करने के लिए इस समूह के उत्थान पर केंद्रित है यह बजट । मध्य प्रदेश में विशेष रूप से गरीब कल्याण इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और रोजगार सृजन पर केंद्रित इस बजट में मध्यप्रदेश को 98 हजार करोड़ की राशि आवंटित की गई है । मध्यप्रदेश को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर और ग्वालियर में पांच रिंग रोड के विकास के साथ अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 29,710 करोड रुपए बजट आवंटित किया गया है । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 19,000 करोड रुपए की लागत के 29 प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। जिला संगठन प्रभारी पीतांबर टोपनानी ने बताया कि धार के पीथमपुर में 60 करोड रुपए के मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क के विकास की भी योजना बनाई गई है । पर्यटन के क्षेत्र में उज्जैन के रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 1.762 किलोमीटर रोपवे के विकास के लिए 100 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। जिसमें तीन स्टेशन और 13 टावर बनाए जाएंगे। केंद्रीय बजट में अन्य घोषणाएं भी ऐसी है जिससे मध्यप्रदेश को लाभ मिलेगा। गरीब कल्याण में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देशभर में 3 करोड नए घर बनेंगे मध्यप्रदेश के 5 करोड लोगों को अन्न योजना का लाभ मिलेगा । पीएम सुनिधि योजना से 5 साल में 100 शहरों में भारतीय स्ट्रीट मार्केट खोले जाने की घोषणा की गई है। उद्योग रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में 40 लाख बेरोजगार युवाओं को मध्यप्रदेश में रोजगार के अवसर प्रदान होंगे । मध्यप्रदेश की सीखो कमाओ योजना के तहत 9 लाख युवाओं को इंडस्ट्रीज में काम करने का अवसर मिलेगा । मुद्रा लोन के तहत इसकी सीमा को 10 लाख से बढ़कर 20 लाख किए जाने से मध्यप्रदेश के युवाओं को संबल प्रदान होगा। ऊर्जा के क्षेत्र में एनटीपीसी और भेल के संयुक्त रूप में एक उद्यम स्थापित कर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर 800 मेगावाट का वाणिज्यिक संयंत्र स्थापित किया जाएगा। नई शक्ति को सुदृढ़ बनाने के लिए महिलाओं को लाभ पहुंचाने हेतु 3 लाख करोड रुपए से अधिक का आवंटन किया गया है । अन्नदाता किसानों को कृषि और संबंधित क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड रुपए आवंटित किए गए हैं । जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रस्तुत केन्द्रीय बजट में भारत को विकसित बनाने के 2047 के विजन की झलक मिलती है। बजट में भारत में सड़कों एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए प्रावधान किए गए हैं। भारत के विकास के लिए प्रस्तुत इस बजट में सभी वर्गाें का विशेष ध्यान दिया गया है। देश के सभी प्रदेशों एवं आम जनता की जरूरतों के हिसाब से बजट में प्रावधान किए गए हैं। जिलाध्यक्ष ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाने के अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें । देश के प्रत्येक व्यक्ति को भारत की अंखडता एवं सम्प्रभुता के लिए संकल्पित होकर भारत की आजादी का जश्न घर-घर तिरंगा लहराकर मनाना चाहिए। उक्त पत्रकार वार्ता में मंच का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने किया एवं पत्रकार वार्ता में पधारे पत्रकार बंधुओ का आभार जिला महामंत्री संतोष लोहानी द्वारा किया गया।