रथयात्रा व मोहर्रम के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं- कलेक्टर
शांति समिति की बैठक सम्पन्न….
शहडोल। रथयात्रा एवं मोहर्रम त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हुए कलेक्टर श्री तरूण भटनागर की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियांे को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर आने वाली समस्याओं को मौके पर ही निराकरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि रथयात्रा व मोहर्रम के दौरान बिजली की कटौती न हो यह सुनिश्चित करें तथा शहर का भ्रमण कर नीचे लटकी हुई तारों को ठीक कर ले। उन्होंने कहा कि बिजली के तार पेड़ों से स्पर्श न करे यह भी सुनिश्चित कर लें। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि आवारा पशु नगर की सड़कों में न घूमे व वाहन की पार्किंग व्यवस्था बेहतर रहें जिससे किसी भी प्रकार के वाहनो के आवागमन में असुविधा न हो। कलेक्टर ने समिति के सदस्यों ने कहा कि लाउडस्पीकर का उपयोग शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार ही उपयोग करना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार कलेक्टर ने आगामी त्यौहारों के मददेनजर सभी अन्य आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा के आयोजन के मददेनजर थाना प्रभारी, तहसीलदार व नगरपालिका शहडोल के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर सभी तैयारियां पूर्ण कर लें व रथयात्रा के दौरान पुलिस बल उपस्थित रहे। बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रथयात्रा एवं मोहर्रम पर्व में निकलने वाली यात्रा समय पर निकाल ली जाएगी। गौरतलब है कि 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा का आयोजन 17 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्री अरविंद शाह, शांति समिति के सदस्यगण, थाना प्रभारी व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।