वार्डवार समाधान शिविर का आयोजन
शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार “संकल्प से समाधान अभियान” के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिला में 16 फरवरी 2026 से 16 मार्च 2026 तक नगरीय निकाय स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों के आवेदन प्राप्त कर समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जिले के नगरीय निकायों में इस अभियान के सफल संचालन हेतु निकायवार नोडल अधिकारियों की डियूटी लगाई है। नोडल अधिकारी शिविर में आने वाले आवेदकों समस्याओं एवं शिकायतों के आवेदन प्राप्त कर समय-सीमा में निराकरण कराना सुनिश्चि करेंगे। “संकल्प से समाधान अभियान के तहत नगर पालिका शहडोल अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से 15 हेतु दिनांक 17 फरवरी 2026 को नगरपालिका कार्यालय शहडोल में, वार्ड क्रमांक 16 से 25 हेतु 20 फरवरी 2026 को नगर परिषद परिसर शहडोल में तथा वार्ड क्रमांक 26 से 39 हेतु दिनांक 27 फरवरी 2026 को सरदार पटेल सिंहपुर रोड में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अक्षत बुंदेेला होंगे। इसी प्रकार नगर परिषद धनपुरी में वार्ड क्रमांक 01 से 14 हेतु दिनांक 11 मार्च 2026 को रंगमंच धनपुरी में तथा वार्ड क्रमांक 15 से 28 हेतु 14 मार्च 2026 को सामुदायिक भवन क्रमांक-03 धनपुरी में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद धनपुरी हैं। नगर परिषद जयसिंहनगर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से 15 हेतु 27 फरवरी 2026 को नगर परिषद कार्यालय जयसिंहनगर में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसके नोडल अधिकारी श्री निशांत सिंह ठाकुर होंगे। नगर परिषद बुढ़ार में वार्ड क्रमांक 01 से 15 हेतु 24 फरवरी 2026 को नगर परिषद कार्यालय बुढ़ार में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके नोडल अधिकारी श्री सौरभ श्रीवास्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद बुढ़ार रहेंगे। नगर परिषद ब्यौहारी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 से 15 हेतु दिनांक 25 फरवरी 2026 को जयस्तंभ के पास ब्यौहारी में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसके नोडल अधिकारी श्री शरद गौतम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद ब्यौहारी नियुक्त किए गए हैं। नगर परिषद खांड में वार्ड क्रमांक 01 से 15 हेतु दिनांक 13 मार्च 2026 को नगर परिषद खांड कार्यालय परिसर में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके नोडल अधिकारी नलिन चिंचलवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद खांड होगें तथा नगर परिषद बकहो में वार्ड क्रमांक 01 से 15 हेतु 06 मार्च 2026 को नगर परिषद बकहो कार्यालय परिसर में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसकी नोडल अधिकारी श्रीमती नीलम तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद रहेंगी।#शहडोल #shahdol

