
सतना :– MP के सतना शहर में कहीं भी यात्री वाहन(बस) खड़े करने वाले पेट्रोल पंपों पर प्रशासन ने लगाम कसने की तैयारी कर ली है और एक आदेश भी जारी कर दिया गया है ए ओर निर्णय कानून व्यवस्था ओर आगजनी जैसी घटना न हो इसको देख कर लिया गया है आम तौर पर देखा जाता हैं कि प्रशासन किसी बड़ी घटना होने के बाद एक्शन पर आती है लेकिन सतना में अपर कलेक्टर के आदेश ने इस पूरी बात को खारिज कर दिया है 16 जनवरी को जारी किए गए इस पत्र में उन पेट्रोल पम्प संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि पेट्रोल पंपों में भरी यात्री वाहन खड़ा करने की अनुमति न दी जाए आमतौर पर देखा जा सकता है कि रात्रि के समय बसे कही भी पार्क कर दिया जाता है कही सड़कों के किनारे तो जड़ा तर बसें पेट्रोल पंप को अपना अड्डा बना लेती है आपको बता दे कि पेट्रोल पम्प में अतिज्वलनशील पदार्थ की वजह से कोई घटना हुई तो बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका रहती है वैसे तो जड़ा भीड़ बाद इलाकों पर पेट्रोल पम्प खोलने की अनुपंति नहीं होती लेकिन फिर भी ए पेट्रोल पंप धड़ल्ले से संचालित होते है। बाहर हल सतना में अब पेट्रोल पम्प में बसों को खड़ा करना संभव नहीं होगा।

