अव्यवस्थित सड़क पर पार्क 20 दो पहिया वाहनों पर शहडोल पुलिस द्वारा की गई चालानी कारर्वाई
यातायात डीएसपी का लोगों ने किया धन्यवाद
, इंट्रो:- बारिश में छाता लेकर चालानी कार्यवाही शानदार रही आपको बता दें कि आज सुबह से ही यातायात विभाग चिन्हित स्थानों पर लगातार अवस्थित पार्क वाहनों पर कार्यवाही करता नजर आया यही नहीं इस बात की समझाइए भी लोगों को दी गई की वहां को ऐसी जगह पर करें जिससे आमजन को समस्या का सामना न करना पड़े दूर खड़े इस पूरे मामले पर कुछ लोगों ने यातायात विभाग के मुखिया को धन्यवाद भी किया।
जिला शहडोल में नाबालिक स्कूली बच्चों द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस बाइक चलाने संबंधी शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी जिससे कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है, पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात को कायर्वाही हेतु निदर्ेशित किया गया। जिसके तारतम्य में यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 07.07.24 को केन्द्रीय विद्यालय, सेंट जूडेस स्कूल सिंहपुर रोड के बाहर सड़क पर नाबालिक छात्रों द्वारा अव्यवस्थित पाकर् किये गए मोटर साईकलों पर चालानी कायर्वाही की गई। इसी प्रकार एचडीएफसी बैंक के सामने सड़क पर जो वाहन सड़क पर अव्यवस्थित पार्क थे जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। एसे 20 वाहनों पर एमव्ही एक्ट के तहत चालानी कायर्वाही की गई है। माननीय सुप्रीम कोटर् की स्कूली वाहनों के संबंध में गाइडलाइन का पालन करने के लिये स्कूल प्रबंधन को पत्र भी लिखे गए एवं उनसे बात भी की गई।