MP BSE Board जारी किया 10 वी, 12 वी का टाइम टेबल इस तारीख से 2025 में शुरू होंगे परीक्षाएं
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. स्कूल शिक्षा की ओर से एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी जारी किया गया है. जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेंगी. वहीं 12वीं परीक्षाएं 25 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 25 मार्च को संपन्न होगी. एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 18 लाख के करीब स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है. हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी.