यहां तहसीलदार पर हुआ दर्ज मुकदमा….

यहां तहसीलदार पर हुआ दर्ज मुकदमा….

SHARE

News DESK | एम.पी. के जबलपुर से एक ऐसे फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. जहां पर राजस्व विभाग का कार्यालय के  6 लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है यहां एक महिला कंप्यूटर ऑपरेटर ने तहसीलदार की मिलीभगत से किसी अन्य की जमीन अपने पिता के नाम कर दी. वहीं मामले में तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे समेत कई अन्य सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ विजय नगर थाने में विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम छापेमारी कर  रही है।

अपने पिता के नाम कर दी जमीन

मामला पनागर क्षेत्र के ग्राम रैगवां की बेशकीमती 1.1 हेक्टेयर जमीन के फर्जीवाड़े से जुड़ा है. तहसीलदार के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाली महिला दीपा दुबे ने जमीन का फायदा अपने पिता को दिलाने के लिए फर्जीवाड़ा किया. आरोपी महिला ने तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, पटवारी जोगेंद्र पीपरी और अन्य लोगों के साथ मिलकर जमीन मालिक शिवचरण पांडेय का नाम सरकारी दस्तावेजों से हटा दिया और जमीन अपने पिता श्याम नारायण चौबे के नाम कर दी.

कलेक्टर की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह ने अधिकारियों के खिलाफ जांच करवाई. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तहसीलदार सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया. पुलिस ने तहसीलदार धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस और क्राइम ब्रांच की अन्य दो टीमें अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं पूरे मामले में विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने बताया कि कलेक्टर दीपक सक्सेना के शिकायत पर एसडीएम अधारताल शिवाली सिंह के द्वारा तहशीलदार हरिसिंह धुर्वे सहित अन्य छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. जिनमें धारा 229, 318 (4), 336 (3), 338, 340(2), 61, और 198 बीएनएस शामिल हैं. ये धाराएं धोखाधड़ी, पद के दुरुपयोग, कूट रचना और अन्य संगीन आरोपों से जुड़ी हुई हैं. वहीं तहसीदार हरि सिंह धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया और अन्य आरोपियों की तलाश रही है.।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *