Hind Awaj

jan jan ki awaj

TOP STORIESब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशशहडोल

जीव-जंतु, पेड़.,पौधे सभी को साथ लेकर चले तभी जीवन संभव होगा – राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल

SHARE

राज्यमंत्री ने किया पूजा अर्चना

शहडोल- मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री दिलीप जायसवाल ने सावन पर्व के अवसर पर लोगों की सुख और समृद्धि के लिए आज शहडोल जिले के नगरपालिका धनपुरी के राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना किया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध श्री दिलीप जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म को किसी ने नहीं बनायाए सनातन धर्म को प्रकृति ने बनाया है तथा सनातन धर्म में वेदों की रचना ईश्वर ने किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सृष्टि की रचना लगभग 1 अरब 96 करोड़ वर्ष पूर्व हुई हैए हमे बचे हुए अपने जीवन को अच्छी तरह से जीने के लिए जीव जंतुए पेड़ पौधेए कुआए तालाब आदि सभी को साथ में लेकर चलेंगे तभी हमारा जीवन संभव होगा। उन्होंने कहा कि हमारी भूमि सामान्य भूमि नहीं है यह पवित्र भूमि है। उन्होंने कहा कि अनूपपुर के मैकाल श्रेणी से नर्मदा मइया का उद्गम हैए मैकाल श्रेणी का निर्माण विंध्य और सतपुड़ा श्रेणी के संगम होता है। उन्होंने कहा कि हम सब नर्मदा मइया के संतान है। इस अवसर पर विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी श्रीमती रविंदर कौरए अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्री घनश्याम जायसवाल व काफी संख्या में महिलाओ ने भी रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना की तथा संकल्प सेवा समित द्वारा शिव तांडव का प्रदर्शन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial