Hind Awaj

jan jan ki awaj

Newsब्रेकिंग न्यूज़शहडोल

एक पेड़ मां के नाम लगाए धरा को हरा-भरा बनाएं- विधायक

SHARE

वृक्ष धरती का श्रृगांर, हमारे जीवन का सबसे बड़ा आधार है- कलेक्टर

मसीरा में जनप्रतिनधि, अधिकारी व नागरिकों ने एक हजार पौधों का किया रोपण

शहडोल 11 जुलाई 2024- विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल ने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए पौध-रोपण ज़रूरी है तथा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में एक पौधे का रोपण जरूर करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी से जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि जब हम एक पेड़ माँ के नाम से रोपेगें तो हमारा विशेष रूप से भावनात्मक जुड़ाव होने से उस पौधे की देखभाल, सिंचाई एवं सुरक्षा के प्रति सतर्कता रखेंगें। उक्त विचार विधायक श्री शरद कोल ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत मसीरा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।

  "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री तरूण भटनागर ने कहा कि यह अभियान मानव जीवन को बचाने का वृहद अभियान है। यह एक अच्छा कार्य है। इस अभियान को निरन्तर आगे बढ़ाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृगांर है। यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा आधार है। वृक्ष से ही जीवन की निर्भरता है। वृक्ष हमें जीवन बचाने के लिए सब कुछ देता है। हमारा फर्ज बनता है कि अधिक से अधिक पौधे लगाये और उनकी सुरक्षा का संकल्प लें।

   ग्राम पंचायत मसीरा में आयोजित "एक पेड़ मां के नाम" अभियान कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री शरद कोल, कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, जिला पंचायद सदस्य श्रीमती पुष्पानंदू शर्मा ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए पौधरोपण कर सेल्फी ली तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के दौरान सरपंच, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक मरावी, तहसीलदार, छात्र-छात्राओं व अन्य लोगों ने लगभग  एक हजार पौधों का रोपण किया। 

      इसी प्रकार एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत रसपुर में विधायक श्री शरद कोल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आकांक्षी सिंह, सरपंच श्री संभू कोल, सदस्य श्री पुष्पेंद्र पटेल, अनुविभागीय अधिकारी फॉरेस्ट श्री रेशम सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री रामावतार अगारिया, तहसीलदार श्री रोहित परिहार सहित काफी संख्या लोगों ने भी पौधरोपण किया तथा पौधों की सुरक्षा के लिए टी-गार्ड लगाकर जीवित रखने का संकल्प लिया।

     गौरतलब है कि जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत मसीरा में लगभग 25 हेक्टेयर में 40 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा तथा जिले में 15 अगस्त तक शहडोल जिले में लगभग 23 लाख 49 हजार पौधे रोपित किये जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial