ईनामी पशुतस्कर और उसका साथी गिरफ्तार,लंबे समय से कर रहे थे पशु तस्करी

ईनामी पशुतस्कर और उसका साथी गिरफ्तार,लंबे समय से कर रहे थे पशु तस्करी

SHARE

शहडोल। संभाग में लम्बे समय से पशु तस्करी के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ अनूपपुर जिले के कोतमा थाना पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू पिता अखलाक निवासी कोतमा तथा मोहित सिंह परिहार पिता सतेन्द्र सिंह परिहार निवासी ग्राम इटमा थाना नागौद जिला सतना हाल निवासी आदर्श कालोनी बुढार थाना बुढार शामिल हैं । उक्त पकडे गये आरोपियों में रहमान के खिलाफ इनाम भी घोषित था ,जबकि बुढार में रहने वाला पशु तस्कर मोहित सिंह को बीते माह सोहागपुर थाना पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था ,जो कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर आया था ।उक्त आरोपी एक लम्बे समय से शहडोल संभाग में पशु तस्करी के अवैध काम को अंजाम दे रहे थे । पशुओ की खरीद से लेकर उन्हें बूचड़ खाना तक सुरक्षित पहुचाने में इनकी मुख्य भूमिका थी ।

हथियार के साथ गिरफ्तार..

इस सम्बन्ध में कोतमा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 मई को मुखबिर से मिली सूचनाके बाद कोतमा पुलिस ने गुरूकृपा ढ़ाबे के पास अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू के मकान से आरोपगण मुस्तहीफ खान निवासी ग्राम उमरपुर जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) तथा मोहम्मद नसीम निवासी खूथी जिला सतना के कब्जे से एक पिस्टल मय कारतूस जप्त किया था । आरोपी उक्त पिस्टल लेकर पशु तस्करी को अंजाम देने जा रहे थे । उक्त मामले में आरोपीगण अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू तथा उसका भाई वाजिद खान घटना दिनांक से फरार थे ।

कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश

साथ ही उक्त दिनांक 3 मई को ही उक्त आरोपियों द्वारा एक पिकअप में मवेशी भरवाकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था जिस पर पशु क्रूरता अधिनियम तथा म.प्र. कृषि पशु परिरक्षण अधि. के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द किया गया था जिसमें भी आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू फरार था । आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रू का ईनाम भी घोषित किया गया था । इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतमाँ निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में थाना कोतमा पुलिस के सयुक्त प्रयास एवं घेराबंदी से फरार पशु तस्कर अब्दुल रहमान उर्फ बल्लू पिता मोह. अखलाक निवासी कोतमा तथा उक्त दोनो मामलों में संलिप्त अन्य आरोपी पशु तस्कर मोहित सिंह परिहार पिता सतेन्द्र सिंह परिहार निवासी ग्राम इटमा थाना नागौद जिला सतना हाल निवासी आदर्श कालोनी बुढार थाना बुढार को गिरफ्तार किया गया गया है ।पता चला है कि उक्त मवेशी तस्करी के अवैध कारोबार में कई अन्य लोग भी शामिल हैं ,इसलिए पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय से रिमांड में लेकर आगे की जांच पड़ताल भी करेगी । चर्चा है कि इस पशु तस्करी के नेटवर्क के साथ शहडोल व अनूपपुर जिले के कुछ तथा कथित कलमकार भी शामिल हैं , जो इन पशु तस्करों से दलाली की रकम वसूलते थे । जिसका का खुलासा आने वाले समय में हो सकता है ।

इस कार्यवाही में निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ सउनि विनय सिंह , सउनि गोविन्द प्रजापति , सउनि अजीत सिंह थाना अजाक प्रधान आर रामखेलावन यादव, आरक्षक गुरू प्रसाद चतुर्वेदी ,भानू प्रताप सिंह , पंकज मिश्रा सायबर सेल अनूपपुर तथा चालक आरक्षक अनिल की सहाहनीय भूमिका रही ।विदित हो कि कुछ दिन पूर्व मोहित सिंह समेत पंकज मिश्रा तथा पंकज सिंह गौतम को सोहागपुर थाना पुलिस ने पशु तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था । उक्त आरोपिगण शहडोल संभाग में अपना तगड़ा नेटवर्क फैलाकर मवेशी तस्करी के अवैध काम को अंजाम दे रहे थे । जिसमे गिरफ्तार आरोपी रहमान व उसके साथी भी जुड़े हुए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *