अवैध कारोबार मे लिप्त कारोबारियों को कहीं न कहीं भाजपा पदाधिकारियों का संरक्षण – कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष

अवैध कारोबार मे लिप्त कारोबारियों को कहीं न कहीं भाजपा पदाधिकारियों का संरक्षण – कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष

SHARE

काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से चर्चा में स्थानीय भाजपा पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि, जिले मे हो रहे हर तरह के अवैध कारोबार मे लिप्त कारोबारियों को कहीं न कहीं भाजपा पदाधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, उन्हीं की शह पर जिले मे अवैध कारोबार फल फूल रहा है।

गांजा मामले की उच्च स्तरीय जांच क मांग..

जिलाध्यक्ष सुभाष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधियों पर कहा कि अभी हाल ही मे जयसिंह नगर मे बरामद किए गए गांजा भाजपा नेता के लिप्त होने की बात जनचर्चा का विषय बनी हुई है, सुभाष गुप्ता ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए व जयसिंह नगर थाने के समस्त स्टाफ को तत्काल बर्खास्त कर दिया जाए।

चर्चा में स्थानीय भाजपा नेता..

श्री गुप्ता ने कहा की जयसिंह नगर मे बरामद गांजा प्रकरण के खिलाफ काँग्रेस के ब्यौहारी ब्लाक अध्यक्ष विनोद ताम्रकार एवं कुछ पत्रकार बंधुओं ने भाजपा के पदाधिकारी के संलिप्त होने की खूब चर्चा है जिसकी शंका व्यक्त करते हुए आवाज उठाई तो भाजपा के द्वारा काँग्रेस ब्लाक अध्यक्ष एवं कुछ पत्रकार बंधुओं के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की गई, लोकतंत्र मे जब तक अन्याय के खिलाफ आवाज नहीं उठाई जाएगी तब तक आमजन को न्याय कैसे मिलेगा। काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा इस मामले मे प्रदेश एवं जिला काँग्रेस ब्लाक अध्यक्ष व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सभी सम्मानित पत्रकार साथियों के साथ है।

यह रहे मौजूद..

पत्रकार वार्ता मे मुख्य रूप से, विधायक फुंदेलाल मार्को, जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, प्रदेश सचिव अजय अवस्थी, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, वरिष्ठ कांग्रेसी महमूद अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी सुनील खरे, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *