पुल-पुलियों में बाढ़ की दशा में लोगों के आवागमन को करें प्रतिबंधित- कलेक्टर
क्षतिग्रस्त पुलों की कलेक्टर ने मांगी रिपोर्ट, किया निरीक्षण
शहडोल 5 अगस्त 2024- कलेक्टर श्री तरूण भटनागर एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने अतिवर्षा होने के कारण थाना सीधी अंतर्गत पहडिया छक्ता एवं जयसिंहनगर ग्राम कुदरी के पास ओदरी नदी पर बना पुल व अन्य पुलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि अतिवर्षा के कारण हुए क्षतिग्रस्त पुलों का आकंलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने अधिकारियांे को निर्देश दिए कि पानी का बहाव पुल के ऊपर होने से आवागमन प्रतिबंधित कर दें तथा मुनादी कर लोगों को जानकारी भी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को सजग रखें तथा पुल-पुलियों, रपटो में बाढ़ की दशा में लोगों की आवागमन को प्रतिबंधित करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जिन रपटो, पुल पर पानी बह रहा है वहां वैरिकेट लगवाये और कर्मचारी की ड्यूटी भी लगायें। किसी भी स्थिति में इन रपटो और पुलों पर किसी को पार न करने दें। नदी और बांध के स्तर पर लगातार निगरानी रखें। बारिश का पूर्वानुमान देखकर निचली बस्तियों में रहने वालों को समय से ही सतर्क करें और आवश्यकतानुसार शिफ्ट करें। बांध के गेट खोलने की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब सूचित करें तथा आकाशीय बिजली के खतरे एवं पुल से बहने से रोकने के लिए पर्याप्त जागरूकता करें। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।