ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग एवं अश्लील वीडियो वायरल करने के प्रकरण में शेष आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग एवं अश्लील वीडियो वायरल करने के प्रकरण में शेष आरोपी गिरफ्तार

SHARE

शहडोल :– सेथाना सिंहपुर क्षेत्रांतर्गत रहने वाली पीड़िता द्वारा थाना उपस्थित होकर दिनांक 18/05/2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि एक युवक द्वारा वाट्सएप कॉल के माध्यम से उसका विश्वास जीतकर अश्लील वीडियो बनाया गया तथा बाद में उससे रकम वसूलने एवं गलत संबंध बनाने हेतु दबाव बनाया गया। आरोपियों द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर थाना सिंहपुर में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपीगण – 1. साबिया पिता मजीद निवासी ग्राम केरहा 2. बबलू पिता मजीद निवासी ग्राम केरहा, 3. बिलाल पिता फुदहू मुसलमान निवासी ग्राम केरहाको पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है। उक्त प्रकरण में शेष फरार आरोपी श्यामबाबू पिता रामनारायण उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अर्रा मझरे कौड्डरा थाना असोथर जिला फतेहपुर (उ.प्र.) को सतत् तकनीकी विश्लेषण व पुलिस टीम की मेहनत से दिनांक 01/11/2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सिंहपुर निरीक्षक एम .एल. राहंगडाले के नेतृत्व में सउनि. राजेश कुमार जाटव, सउनि. दीपक परिहार, प्रआर.356 सोमित पटेल, आर. जोगेन्द्र एवं आरक्षक चित्रकांत कुशराम की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *