
शहडोल:– थाना धनपुरी, जिला शहडोल द्वारा नशीली दवाओं के अवैध विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सतत् अभियान संचालित किया जा रहा है। दिनांक 30.10.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शुभम तिवारी नामक व्यक्ति द्वारा बंगवार कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में अवैध रूप से कोरेक्स/ओनेरेक्स कफ सिरप रखकर उसका विक्रय किया जा रहा है।सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गठित कर बताये गए स्थल पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी शुभम तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी बंगवार कॉलोनी, थाना धनपुरी, जिला शहडोल को मौके पर पकड़ा गया। आरोपी के बताये स्थान की झाड़ियों में तलाशी लेने पर अवैध नशीली कफ सिरप के 16 नग, कुल कीमत ₹ 3,224/- है। कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे से 16 नग कफ सिरप, 01 मोबाइल फोन, कीमती 10,000 रू. एवं ₹1,500 नकद, इस प्रकार कुल ₹ 14,724 का मशरूका बरामद किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने नशीली दवाएं अपने परिचितों से अवैध रूप से क्रय करना स्वीकार किया। थाना धनपुरी द्वारा उक्त आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 31.10.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पता-तलाश धनपुरी पुलिस द्वारा जारी है।उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रों के नेतृत्व में उप निरी.नागेन्द्र प्रताप सिंह, सउनि. भारत सिंह, सउनि. दिनेश सिंह, आरक्षक सतवंत, अजय सिंह, गुलाब सिंह एवं बीरेन्द्र, राजेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
