
अनूपपुर:– भालूमाड़ा पुलिस ने शानदार तत्परता दिखाते हुए मजिस्ट्रेट के निवास पर पथराव करने वाले तीनों आरोपियों को महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह मामला 25 अक्टूबर की रात का है, जब न्यायिक दंडाधिकारी अमनदीप सिंह छाबड़ा, निवासी ऑफिसर कॉलोनी एसईसीएल भालूमाड़ा, के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर पथराव किया था।
रात करीब 12:30 बजे आरोपियों ने घर के बाहर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बंगले की बाउंड्री पर लगी लाइटें व एंगल तोड़ डाले। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 468/25 धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने गहन जांच कर 24 घंटे में तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी —प्रियांशु उर्फ जेगुवार सिंह पिता मनोज सिंह (25 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 17, हालो ब्लॉक भालूमाड़ा,
देवेन्द्र केवट उर्फ सोनू पिता रामवनवास केवट (23 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 16, भालूमाड़ा,मनिकेश सिंह उर्फ पुत्तन पिता नागेन्द्र सिंह (19 वर्ष), निवासी दफाई नं. 02, क्वार्टर नं. एम/25, भालूमाड़ा
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संजय खलखो के नेतृत्व में की गई।कार्यवाही में महिपाल प्रजापति, कमल किशोर चन्दौल, रविशंकर गुप्ता, देवेन्द्र तिवारी, रविन्द्र मौर्य, अभिषेक राजपूत और देवेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।
