मामूली कहा सुनी से शुरू हुआ विवाद,हिंसक रूप में बदला

स
शहडोल| इन दिनों जिले में पुलिस का भय अपराधियों में समाप्त होता दिखाई पड़ रहा लगातार वारदाते हो रही ओर ऐसा नहीं है कि पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही लेकिन जादातर मामले में विवाद का कारण जमीनी विवाद या पुरानी रंजिश होती है दिवाली का दूसरा ओर तीसरा दिन शहडोल जिला के लिए काफी तनावपूर्ण रहा तीसरे दिन, दिन भर बलबहरा कांड को लेकर जिला में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही तो शाम होते ही एक ओर घटना ने जिला मामले में पुलिसिया डर न होने का संदेश दे दिया सिंहपुर थाना के केलमनिया गांव में बुधवार शाम बड़ा विवाद खड़ा कर दिया प्रत्यक्षदर्शी की माने तो दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट हुई जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए जानकारी के अनुसार मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया एक वाहन को रोककर हमला करने से शुरू हुआ विवाद, देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई जिससे दर्जनों लोगों को चोट आई हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
गांव में तैनात पुलिस बल..
पूरे मामले के बाद पुलिस मौके में पहुंच कर पूरी स्थिति को नियंत्रण में लिया और वर्तमान में भारी पुलिस अस्पताल में मौजूद है और जांच जारी है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
