भोपाल:– राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा पांच और कक्षा आठ की वार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी है। यह परीक्षाएं प्रदेश के सभी शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं तथा डाईस कोड प्राप्त मदरसों में आयोजित की जाएंगी। कक्षा पांच और आठ की वार्षिक परीक्षाएं 20 फरवरी 2026 से प्रारंभ होकर 28 फरवरी 2026 तक दोपहर 2ः00 बजे से शाम 4ः30 बजे तक आयोजित होंगी।
उन्होंने बताया है कि कक्षा 5 और 8 वीं की 20 फरवरी को प्रथम भाषा का पेपर होगा। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी विषय शामिल है। 21 फरवरी को गणित और दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा होगी। 23 फरवरी को द्वितीय भाषा हिंदी और अंगेजी की परीक्षा निर्धारित की गई है। 25 फरवरी को पर्यावरण अध्ययन/विज्ञान विषय और 26 फरवरी को अतिरिक्त भाषा/तृतीय भाषा हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, चित्रकला (मूकबधिर विद्यार्थियों हेतु) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों को नियमानुसार अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा दी जाएगी। परीक्षा अवधि के दौरान यदि किसी दिन स्थानीय या अन्य अवकाश घोषित होता है तो भी परीक्षा निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही संपन्न कराई जाएगी।

